मथुरा। जनपद में तीन दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन आज शनिवार को पुलिस ने दर्जनों स्थानों पर चेकिंग करते हुए बोला वजह बाजार में घूमने वाले राहगीरो और वाहन चालकों की क्लास लगाई। शहर के प्रमुख चौराहे होली गेट पर एसपी सिटी एमपी सिंह खुद अपनी टीम के साथ चेकिंग करते दिखाई दिए। पूरे प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसको लेकर जनपद में पुलिस प्रशासन ने सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी चेकिंग में लगे रहे। ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों के चालान किए हैं।
समूचे शहर सहित जिले के अलग-अलग स्थानों पर लाक डाउन प्रभावी दिखाई दिया हालांकि मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली रही। होली गेट पर सुधीर मेडिकल की दुकान पर लंबी लंबी लाइन दवा लेने वालों की देखी गई। सन्नाटा पूर्ण बाजारों सड़कों से गुजरती एंबुलेंस के सायरन की आवाज लोगों के सीने को चीरती हुई प्रतीत हो रही थी। कोरोना की भयावहता देखते हुए लोग घरों में ही कैद रहे। जिलाधिकारी के आदेश के पश्चात बैंक बंद रही।