मथुरा। जनपद के रिफाइनरी थाने की बाद चौकी के प्रभारी अंकित कुमार की बुधवार की सुबह ड्यूटी जाते समय चौकी परिसर में फिसलकर गिर जाने से मृत्यु हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वह मूल रूप से मेरठ के कर्नावल के रहने वाले थे। इस चौकी पर करीब सात माह से तैनात थे। उनकी मृत्यु से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार मूल रूप से मेरठ जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र के पथौली निवासी 36 वर्षीय अंकित कुमार बीते सात माह से वह रिफाइनरी थाने की बाद गांव चौकी पर प्रभारी के पद पर तैनात थे। वह चौकी परिसर में बने आवास में रहते थे।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले कि चौकी परिसर में पैर फिसल जाने से नीचे गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। तत्काल उन्हें सिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वह 2015 बैच के थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक चौकी प्रभारी के एक बेटा और एक बेटी है। दो महिने की बेटी स्पेशल चाइल्ड है। बताया जाता है कि अंकित पिछले एक महिने से पैर में दर्द की समस्या से परेशान थे जिसका वह इलाज करा रहे थे जिसने भी उनकी मृत्यु की खबर सुनी वह शोकाकुल हो उठा।