मथुरा। भाजपा के पूर्व विधायक प्रणत पाल सिंह ने अपनी पड़ोसन पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने महिला के मकान जो कि जिसका मानचित्र छावनी परिषद के पास नहीं है उसकी शिकायत की थी। शिकायत पर छावनी परिषद ने उनको नोटिस जारी किया था। इसी से रंजिश मानते हुए यह कृत्य किया गया है।
जानकारी के अनुसार हाईवे थाने में दर्ज कराए मुकदमे में प्रणत पाल सिंह का आरोप है कि उनके निवास रेलवे कॉलोनी मोती कुंज के बराबर में एक तीन मंजिला मकान की दीवार 40 फुट ऊंची 90 फुट लंबी बिना पिलर 4 इंच खड़ी कर दी है। उक्त मकान का नक्शा छावनी परिषद के पास नहीं है। इसकी शिकायत परिषद के अधिकारियों से की। उन्होंने मकान स्वामी को अगस्त माह में पहला नोटिस चार तारीख, दूसरा 17 और तीसरा 22 को जारी किया। इसी बात से मकान स्वामी अमोघ आचार्य व उनकी पत्नी अनीता आचार्य रंजिश मानने लगे। अनीता आचार्य ने सोशल मीडिया पर सीएम को टैग करते हुए उनके खिलाफ गलत व झूठी बातें लगातार पोस्ट कीं। समाज में अराजकता फैलाने का काम किया। प्रणत पाल सिंह के अनुसार इस सिलसिले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कराते हुए थाना हाईवे में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।