राकेश पचौरी
महावन।(मथुरा) । गोकुल महावन के मध्य स्थित उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानन्द महाराज से शाष्टांग दण्डवत कर आशीर्वाद लिया और उनसे मुलाकात की हैं ।
योग गुरु बाबा रामदेव सुबह करीब 10:30 बजे हेलीकॉप्टर रमणरेती आश्रम पहुंचे बाबा रामदेव का हेलीकॉप्टर आश्रम के ही हेलीपैड पर उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद आश्रम के संतों के साथ गोल्फ कार्ट के माध्यम से सीधे गुरु शरणानन्द महाराज की कुटिया में पहुंचे। उन्होंने महाराज जी को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा रामदेव एवं गुरु शरणानंद ने करीब डेढ़ घंटे तक बंद कुटिया के अंदर वार्तालाप की। वार्तालाप के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने आश्रम में भ्रमण कर रमण बिहारी जी के दर्शन किये। आश्रम भ्रमण के दौरान भारी तादात में श्रद्धालु भी उनके दर्शन एवं आशीर्वाद के लिए ललाहित दिखे मौजूद श्रद्धालुओं को उनके द्वारा हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया।
अचानक रमणरेती आश्रम पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव से जब मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि रमणरेती में आकर उन्होंने रमण बिहारी जी के दर्शन किए हैं और गुरु देव महाराज का आशीर्वाद लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि गुरुदेव महाराज शरणा नन्द साधना के लिए तिरुपति बालाजी गए थे वहाँ उन्होंने केश दान किये , बिना केश महाराज जी को देखकर में भी अचंभित रह गया। जब केश दान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि काफी पुराने हो गए थे इसलिए भगवान को दान कर दिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि बिना केश के गुरु देव भगवान नए अवतार में नजर आ रहे है। इसमें कोई शंका नही है और महाराज जी सनातन धर्म की बड़ी विभूतियों में हैं इनके दर्शन व मार्ग दर्शन समय समय पर जरुरी हैं। बाबा रामदेव आश्रम में करीब दो घण्टे रुके इसके बाद वह जलपान ग्रहण कर 12:35 पर हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कार्ष्णि सन्त दिव्या नन्द महाराज, कार्ष्णि गोविंदा नन्द महाराज, कार्ष्णि हरदेवा नन्द महाराज, कार्ष्णि दिलीप महाराज, उमेश जटवानी,अशोक जोशी, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे ।