उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में भगवान श्रीकृष्ण के 5251वां जन्मोत्सव समारोह की तैयारी बैठक में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, विघुत, लोनिवि सहित कई विभागों के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
मथुरा। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि इस वर्ष जन्माष्टमी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण जी का 5251वां जन्मोत्सव है। पूरे जनपद में उत्कृष्ट व्यवस्थायें करायी जायें तथा लाइटिंग एवं साज सज्जा करायी जाये। मंगलवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह की तैयारी समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना अन्य अधिकारियों तथा मन्दिरों के प्रबंधकों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बैठक की ।
मण्डलायुक्त ने उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु सुदृढ़ व्यवस्थायें, समय से सभी कार्यों को पूर्ण करने एवं 5251वां भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव को भव्य, दिव्य तथा आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सजावट का कार्य किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5 मुख्य मंच तथा 19 छोटे मंच बनाये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोकल एवं बाहरी लोक गायकों, सांस्कृतिक दलों तथा अन्य विशिष्ट दलों को बुलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 20 प्रमुख स्थानों पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जायेगा । जनपद में 17 सेल्फी पॉइंट बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि छोटे चौराहों की सजावट नगर निगम द्वारा की जायेगी। प्रमुख मन्दिरों पर लाइटिंग एवं साज सज्जा का कार्य मन्दिर प्रबंधकों द्वारा किया जायेगा। संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी जिसमें ललित कला अकादमी का सहयोग लिया जाता है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी बताया कि महानगर में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था के लिए नई 22 क्यूआरटी टीम का गठन हुआ है जिसमें 14 मथुरा तथा 08 वृन्दावन में तैनात की गई हैं। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त सभी टीमों को साफ सफाई को सख्त निर्देश दिये जायें तथा सभी टीम निरंतर भ्रमणशील रहें। साफ सफाई की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित स्थान पर पहुँचकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सडक मार्गों पर गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जलभराव की समस्या के प्रभावी निदान पर कार्य किया जाए जिससे श्रद्धालुओं एवं आमजन मानस को असुविधा न हो। डार्क स्पॉट को चिन्हित कर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगर निगम को निर्देश दिये कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा वृन्दावन की सडकों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाये।
मण्डलायुक्त ने विद्यतु विभाग को निर्देश दिये कि सभी पोलो की प्लास्टिंग रैपिंग की जाये, लटके हुए तारों को ठीक कराया जाये, जन्माष्टमी के दौरान 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।
मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये। आवश्यकतानुसार बाहर से फोर्स की डिमाण्ड की जाये। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की जाये। एकल यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये जिससे जाम की समस्या न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा। पीएसी, आरएएफ एवं फल्ड पीएसी लगाई जायेगी। महत्वपूर्ण कुण्डों तथा घाटों के निकट गोताखोर पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मार्गों को गढ्ढामुक्त किया जाये। त्यौहार से पूर्व सभी व्यवस्थायें दुरुस्त की जायें। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित विभिन्न मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद थे। बैठक में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।