मथुरा। महानगर के व्यस्ततम बाजार में नाले के ऊपर बनी पुलिया का एक हिस्सा धसकने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि आज साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से अधिकांश बाजार बंद था। वरना गंभीर हादसा घटित हो सकता था । शहर के आगरा मथुरा मार्ग स्थित गांधी आश्रम के सामने सुभाष नगर से अंतापडा की ओर जाने वाले प्रमुख नाले पर बनी पुलिया का सुभाष नगर वाला कुछ हिस्सा बरसात के कारण धंस गया जिससे ऊपर बनी सड़क में 10 12 फुट लंबाई का गड्ढा हो गया। सूचना पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़कर जे सी वी लगाकर कुछ समय के लिए आवागमन रोक दिया। तत्पश्चात सड़क पर गड्ढे के चारों तरफ टीन की बेरीकेटिंग लगाकर पैदल राहगीरों व वाहनों को सुरक्षा प्रदान कर दी गई। वहीं आज पड़ोस के दुकानदारों व निवासियों का कहना है कि इस हिस्से की सड़क पिछले एक सप्ताह से धीरे-धीरे धसक रही थी। जिसकी वजह से कई महिलाओं बच्चों के पैर चोटिल गए थे। उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते आज इतना बड़ा गड्डा हो गया।