वृन्दावन। नगर निगम प्रशासन दावे कर रहा है कि उसने 90 प्रतिशत छोटे बड़े नाले साफ़ करा दिए है लेकिन हकीकत कुछ और ही है बिना बारिश के शहर के भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे शुक्रवार को जल भराव के हालत बन गए।
दो माह पश्चात मानसून आने वाला है परंतु अब तक छोटे-बड़े नालों की सफाई कार्य नगर निगम पूरा नहीं करा सका है । वृन्दावन के प्रियाकांत जू मंदिर के सामने नाला कचरे से भरा पड़ा है। अभी तक सफाई नहीं हो सकी है। बताया जाता गांव की नालियों का पानी इसी नाले से होकर आता है।
कई वर्ष से नाले की सफाई नहीं होने से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर ही फैलता जिससे बाहर से आने वाला तीर्थयात्री एवं आम राहगीरो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तथा वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का भय रहता है। पूरा मार्ग गंदगी व कीचड़ से अटा पड़ा है। बाहर से आने वाले तीर्थयात्री नालों की सफाई न होने से उठ रही दुर्गंध से बेहाल है। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वे गंदगी के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आसपास के गांव की नालियों का पानी इसी नालों में आता है और पानी भरा होने के कारण बीमारियां पनप रही हैं । इस कोरोना काल में लोगों को संक्रमित होने का खतरा बढता जा रहा है लेकिन नगर निगम इस और कोई ध्यान दिया दे रहा है । नागरिकों ने नगर आयुक्त से इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।