मथुरा। कोरोना संक्रमित भाई के शव के पास घंटों बैठी बहिन की भी बीती रात्रि मृत्यु होने से हा-हाकार मच गया है। शहर की गली कीलमठ निवासी बृजेश अग्रवाल एड. लुटिया वाले के कृष्णा नगर बैंक कॉलोनी निवासी साले 42 वर्षीय युवक की दो दिन पूर्व कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। रिश्तेदारो की बेरूखी से उसका शव घर में ही बैड पर घंटों पड़ा रहा। इसकी जानकारी जब अग्रवाल समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने बमुश्किल उसका अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान उसके शव के पास मृतक की मां और बहिन मोहिनी घंटों रोते-बिलखते रहे। भाई की मृत्यु से बहिन मोहिन का काफी जबर्दस्त झटका लगा क्योंकि कई दिन से वह अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल-अस्पताल भटक रही थी।
इसी बीच 40 वर्षीय मोहिनी पत्नी बृजेश का स्वास्थ्य खराब हो गया। उसके जिला अस्पताल ले गये वहां से के.डी. अस्पताल रैफर किया। वहां बैड फुल होने पर उसे के.एम. हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान बीती सांय करीब साढ़े सात बजे मृत्यु हो गई। 48 घंटे के अंतराल में दो भाई-बहिन की मृत्यु ने सबको झंकझोंर दिया है। पति बृजेश अग्रवाल की आगरा होटल बंगाली घाट के समीप ढाल तलवार वाले हनुमान जी के पास दुकान है, बृजेश का रो-रोकर बुरा हाल है उसका कहना है कि बुजुर्ग मां-बाप के साथ-साथ वह अपने दोनों बच्चों को कैसे पालेगा उसकी तो दुनिया लुट गई। आज पूर्वान्ह ध्रूवघाट पर मोहिनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You really make it appear really easy together with your presentation but I to find this topic to be really one thing which I think I would by no means
understand. It sort of feels too complex and very vast for me.
I am having a look forward to your subsequent submit, I’ll
try to get the cling of it! Najlepsze escape roomy
Thanks for ones marvelous posting! I seriously enjoyed reading it, you’re a great author.I will make certain to bookmark
your blog and will eventually come back at some point. I want to encourage one to continue
your great job, have a nice evening!