बरसाना (मथुरा)। लाडली जू श्री राधा जी के धाम बरसाना में आज एक और उपलब्धि जुड़ गई तब की ब्रज क्षेत्र की प्रसिद्ध फर्म एम आर ग्रुप ने अपनी होटल खोलने की श्रंखला में तीसरे होटल विंगस्टन बरसाना का विधि विधान के साथ शुभारंभ किया।
एकादशी के दिन शुक्रवार को करीब 4 साल से निर्मित हो रहे भव्य आकर्षक होटल विंगस्टन का दीप प्रज्वलन कर गोवर्धन के महाराज मोनी बाबा ने शुभारंभ किया। सबसे पहले ग्रुप के संस्थापक और ब्रज वासियों के सुख दुख में जीवन भर साथ देने वाले स्व. सेठ सुरेश चंद्र अग्रवाल के छवि चित्र पर ग्रुप के प्रबंध निदेशक उनके पुत्र सुनील अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की।
बरसाना में रंगीली महल के ठीक सामने बने होटल विंगस्टन की भव्यता देखते ही बनती रही थी दुल्हन की तरह सजे धजे होटल के बनने से बरसाना की शोभा में चार चांद लग गए हैं। होटल के मालिक सुनील अग्रवाल स्वीटी सुपारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण सूक्ष्म कार्यक्रम के आयोजन के साथ होटल का शुभारंभ किया गया है। होटल में 40 कमरे हैं बाहर से आने वाले यात्री यहां रुक कर सुख महसूस करेंगे इससे मथुरा की ख्याति भी देश विदेश में बढ़ेगी। इस अवसर पर माता जी श्रीमती रजनी अग्रवाल बनवारी लाल अग्रवाल आदित्य अग्रवाल शोभित अग्रवाल कन्हैयालाल अग्रवाल लव बंसल आदि उपस्थित रहे ।
ज्ञात रहे कि मथुरा के मसानी बाईपास मार्ग तथा गोवर्धन कस्बा में होटल विंगस्टन पहले से ही स्थापित हैं।