मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में राष्ट्रपिता पिता महात्मा गाॅधी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयन्ती धूम-धाम से मनायी गयी। प्रातः 9 बजे महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण के साथ सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । महापौर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त एवं अन्य समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों पार्षदों ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान में सम्मिलित होते हुए झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया ।
उ.प्र. सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर निगम में सफाई नायक के पद पर कार्यरत महेशचन्द द्वारा गाॅधी द्वारा अपने जीवन में अपनाई गयी स्वच्छता सेवा के विषय में प्रकाश डाला गया । महापौर श्री अग्रवाल ने महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शो एवं सिद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगो से जीवन में उनके आदर्शों को अंगीकार करने का आहवान किया।
इस बीच नगर निगम सभागार में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छता ही सेवा विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को सम्बोधित सजीव प्रसारण सुना गया।
इस अवसर पर पार्षद संतोष पाठक तरून सैनी यतेन्द्र माहौर राजीव कुुमार सिंह श्रीमती सरस्वती देवी लीला प्रधान संजय अग्रवाल अंकुर गुर्जर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार रामजी लाल सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव प्रभारी मुख्य अभियन्ता अमरेन्द्र गौतम अधिशासी अभियन्ता रिजवान अहमद कर निर्धारण अधिकारी रामेश्वर दयाल जोनल स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह तथा समस्त सफाई निरीक्षक स्टेनो श्रीमती राजकुमारी शर्मा एवं होशियार सिंह तथा नगर निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन लेखाकार श्यामपाल सिंह द्वारा किया गया।