मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन की कार्यकारिणी समिति की बैठक जनरल गंज स्थित नगर निगम मथुरा वृंदावन के हॉल में महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा किया गया । बैठक में नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा वर्तमान गृह कर जमा करने पर दी जाने वाली 10 प्रतिशत छूट की अवधि एक माह 31 अक्टूबर 24 तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सर्वप्रथम नवीन कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती पुष्पा श्रीमती बबीता सैनी बृजेश खरे नीरज वशिष्ठ श्रीमती रचना पाठक एवम रूप किशोर का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यकारिणी समिति सदस्य हनुमान गुर्जर द्वारा नगर निगम मथुरा वृंदावन के अंतर्गत भारत की प्राचीन खेल कुश्ती/ दंगल के प्रति युवाओं की जन जागरूकता करने के दृष्टिगत दंगल खेल का आयोजन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस पर महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया ।
उक्त बैठक में उपसभापति मुकेश सारस्वत अंकुर गुर्जर राकेश भाटिया श्रीमती रेनू चौधरी एवं श्रीमती सरस्वती देवी के अलावा रामजीलाल अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त राकेश त्यागी सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त राजेश गौतम लेखाधिकारी एवं नरेंद्र यादव मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी आदि अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।