मथुरा । सन 2002 बैच के अंबेडकर नगर जनपद निवासी पीपीएस अधिकारी मार्तंड प्रकाश सिंह मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक नगर का पदभार संभवत: रविवार सोमवार को संभाल सकते हैं।
करीब ढाई साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) पद पर तैनात मार्तंड प्रकाश सिंह ने मथुरा में अपनी तैनाती को सौभाग्य माना है।
उन्होंने राजपथ को फोन पर बताया कि वह सीओ के रूप में इटावा सुल्तानपुर सीतापुर लखीमपुर खीरी तथा आगरा में करीब तीन साल विभिन्न सर्किल फतेहाबाद एत्मादपुर आदि में सन 2012 से 15 तक तैनात रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग बरेली में हुई उसके पश्चात सीतापुर वर्तमान में 25 माह से वह वाराणसी में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि पीड़ित को न्याय मिले। कानून व्यवस्था से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाए। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कानून व्यवस्था के कार्यों को सही समय पर जनता को विश्वास में लेकर अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए।
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Blog monry