मथुरा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. व जनपद मथुरा के समस्त कर्मचारियों की ओर से डी एस दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष ने नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व संगठनों की ओर से सफलता पूर्वक शासकीय कार्यों व दायित्वों के निर्वहन का आश्वासन दिया वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी सकारात्मक विचारधारा के साथ जनपद में विकास व संचालित योजनाओं को फलीभूत बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।
प्रतिनिधि मंडल में हीरालाल निषाद जिला संयोजक सतीश चंद रावत सह संयोजक डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से योगेंद्र सिंह, अमीन संघ से छेदालाल सिंचाई विभाग से ई. गिरीश कौशिक फैसल खान व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
You have mentioned very interesting points! ps decent internet site.Raise blog range