मथुरा। जनपद के प्रमुख समाज सेवी एवं मथुरा वृंदावन हासानंद गोचर भूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कल्याण दास अग्रवाल बृजवासी को शासन ने सिविल डिफेंस मथुरा का एक बार फिर से डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किया है।
कल्याण दास अग्रवाल बृजवासी जनपद की विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर सामाजिक रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान श्री अग्रवाल ने प्रशासन के सहयोग से गरीब असहाय वर्ग को खाद्यान्न सामग्री के अलावा वस्त्र तथा दवाई आदि उपलब्ध कराने में अहम भूमिका अदा की। श्री अग्रवाल की नियुक्ति पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दीपक चतुर्वेदी बैंकर डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश मित्तल उप नियंत्रक जसवंत सिंह सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है