वृंदावन। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा पवन हंस हेलीपैड पर आए। यहां उनकी अगवानी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह एसएसपी शैलेश पाण्डेय द्वारा की गई। यहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा बिहारी जी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे इस बीच डीएम और एस एसपी को गाड़ी में बैठने के लिए दौड़ लगानी पड़ गई।
पवन हंस हेलीपैड से बिहारी जी मंदिर तक का मार्ग काफी साफ सुथरा दिखाई दिया। नगर निगम के कर्मचारी सुबह तक सफाई कार्य में लगे देखे गए। मुख्यमंत्री बिहारी जी के दर्शन करने के पश्चात मथुरा पुलिस लाइन आएंगे। बिहारी जी के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री मदन मोहन मंदिर गए वहां उन्होंने दर्शन कर सेवायतों से बातचीत की।