समाधान दिवस में 35 शिकायतें आईं, तीन का निस्तारण
एडीएम के निर्देशन में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के दिए आदेश
गोवर्धन। तहसील परिसर में डीएम डीआईजी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व, विधुत विभाग, पीडब्ल्यूडी, सड़क, खरंजा नाली, व साफ सफाई संबधित मामलों में 35 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
शनिवार को तहसील समाधान दिवस में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, डीआईजी शैलेश पांडेय ने फरियादियों की समस्यायें सुनी और एडीएम योगानंद दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए।
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी से कहा की ग्राम प्रधान के माध्यम से गाँव की सरकारी बिल्डिंग स्कूल हॉस्पिटल,शौचालय सहित सभी सरकारी बिल्डिंगों की साफ सफाई कराकर रंग पुताई कराई जाए। उन्होंने कहा की फरियादियों की समस्या का निस्तारण कराना हमारी पहली प्राथमिकता हैं। शिकायतों का निस्तारण न होने पर लोगों ने विरोध जताया। डीएम ने समस्याओं का हल कराने का भरोसा दिलाया और संबंधित समस्याओं में दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं अधिवक्ताओं ने नई तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस रखने और तहसील के सामने रिंग रोड़ पर बस स्टॉप होने की मांग की। उन्होंने अधिवक्तागणों को रजिस्ट्री ऑफिस का भरोसा दिलाते हुए कहा की एक महीना तक हड़ताल नहीं होनी चाहिए। वहीं गोवर्धन, राधाकुण्ड, भवनपुरा,आन्योर, अडीग आदि गाँव के लोगों ने राजस्व, विधुत विभाग, पीडब्ल्यूडी, सड़क, खरंजा नाली, व साफ सफाई संबधित मामलों में 35 शिकायतें दर्ज कराई जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया.
इस अवसर पर आई ए एस रिंकू रही, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह,नायब तहसीलदार मीनू राजपूत, सीएचसी अधीक्षक नेहा चौधरी, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा व संबंधित गॉव के लेखपाल विधुत विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।