मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में साफ कहा कि अभियंता विकास कार्यों पर अपनी निगरानी रखें। समय समय पर विकाय योजनाओं का निरीक्षण करें, जिससे उन योजनाओं में गुणवत्ता अच्छी बनी रहे। उन्होंने बरसाना में चल रही विकास परियोजनाओं को होली से 15 दिन पहले पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं जिससे कोई कमी होने पर उन्हें दुरुस्त भी कर लिया जाए।
बोर्ड बैठक के बाद विभागीय समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मथुरा में चल रहीं सभी बड़ी विकास परियोजना जैसे वासुदेव वाटिका, केशव वाटिका, बरसाना टीएफसी और गोकुल टीएफसी का सहायक अभियंता और अवर अभियंता नियमित निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद अभियंता उन्हें रिपोर्ट देंगे। सप्ताह में दो बार वह स्वयं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे कमियां मिलने पर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक के उपरांत प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बरसाना में चल रहीं विकास की परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि राधा बिहारी इंटर कालेज में चल रहे टीएफसी पर 102 मजदूर काम कर रहे हैं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने विकास कार्य में जुटी संस्थाओं से दिन के साथ राम में भी काम करने के आदेश दिए ताकि विकास कार्य समय से पूरे हो सकें।