चौमुंहा। छटीकरा वृंदावन मार्ग स्थित वैष्णो माता मंदिर के सामने श्री पार्किंग के निकट ठाकुर भोजनालय, ठाकुर मिष्ठान भंडार एवं उसके ऊपर बने उनके निवास में शनिवार की रात तड़के करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की उठती लपटों घर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के दौरान परिवार के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की जान बाल बाल बची। ठाकुर श्याम सिंह ने बताया कि श्री पार्किंग के निकट ही उनका एक जरूरी दैनिक सामग्री, भोजनालय एवं में मिष्ठान भंडार का शोरूम है।
शुक्रवार की रात को एक कमरे में उनकी बेटी रानी एवं उसके दो बच्चे सो रहे थे। तभी अचानक रात करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे उनका दम घुटने लगा। कुछ लोगों ने किसी तरह घर के लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला । समरसेबल चलाकर एवं आग बुझाने वाले सिलेंडरों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। मकान के अंदर सो रहे करीब डेढ़ दर्जन मेंबरों को बमुश्किल बाहर निकाला। वो सभी बाल बाल बचे। इस दौरान एक कमरे में रखी अलमीरा, सोफा सेट घर के सदस्यों के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर स्वाहा हो गये। उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए घर पर किसी से उधार लेकर 11 लाख रुपए भी रखे हुए थे। वह भी जलकर राख हो गए। कुछ जमीन जायदाद के एवं पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षिक अभिलेख एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी उसमें रखे हुए थे। वह भी जलकर राख हो गए । कई लाख का नुकसान हुआ है।