नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज वृंदावन के डालमिया बाग पेड़ कटान मामले की सुनवाई हुई। जस्टिस अभय एस ओखा एवं जस्टिस उज्जवल भुभान
ने थोड़ी देर सुनवाई के पश्चात बुधवार 29 जनवरी की डेट लगा दी। सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रुम संख्या 5 में इस केस की सुनवाई हुई। सेठ शिव शंकर अग्रवाल की तरफ से देश के वरिष्ठ वकीलों में माने जाने वाले पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जिरह की। उनके साथ सहयोगी के रूप में सार्थक चतुर्वेदी एडवोकेट सहित दो दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे।