उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार सुबह लगातार 30 मिनट के अंदर दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए।
फिलहाल, अभी तक भूकंप से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह करीब 07:41 बजे आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गयी। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में, बिंदु अक्षांश 30.73 उत्तरी, देशांतर 78.46 पूर्वी में था।
श्री पटवाल ने बताया कि इसके बाद, सुबह करीब 08:18 बजे दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गयी। भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में जमीन की सतह से पांच किलो मीटर की गहराई में उत्तरी अक्षांश 30.85 और पूर्वी देशांतर 78.60 में था। जिले में मनेरी, तहसील भटवाड़ी, डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है।