मथुरा । महा कुंभ 2025 के अमृत स्नान तिथियां और आगामी समय में आने वाले धार्मिक पर्व और राष्ट्रीय पर्वों को लेकर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार जनवरी और फरवरी में बड़े पैमाने पर मथुरा में भी श्रद्धालु आते हैं। मंदिरों में दर्शन करने के अलावा वह यमुना जी में भी स्नान करते हैं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी को भेजे पत्र में निर्देश दिए हैं कि यमुना के घाटों पर नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी वहीं क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ताकि बड़ी संख्या में आम नागरिक भी जुड़ सकें। जिला अधिकारी ने कहा है कि हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि आने वाले पर्यटकों को मथुरा जनपद में विशेष साफ सफाई दिखाई दे। सार्वजनिक स्थान मंदिर तीर्थ स्थान बाजार आदि स्थानों पर कूड़ा नहीं फेंकने के प्रयास किए जाने आवश्यक है।
ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जाने वाले सफाई अभियान के बारे में डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर मुख्य सड़क तिराहे चौराहे मंदिर आदि स्थानों पर साफ सफाई कराई जाएगी। यह अभियान लगातार 10 फरवरी तक चलेगा यदि कोई कर्मचारी इसमें लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।