वृंदावन। मंगलवार को वृंदावन आये समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने स्थानीय गीत गोविंद होटल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की बीजेपी की योगी सरकार ने जिलाधिकारियों पुलिस कप्तानों व कुलपतियों की नियुक्ति में पिछड़े वर्गों की घोर अपेक्षा की है। जातीय जनगणना हो आबादी के हिसाब से मिले हक पिछड़े वर्गों को दलितों को सभी विभागों में खाली पड़े आरक्षण वर्गों के पदों को ही भरा जाए। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है बेरोजगारी उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर है निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाए। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ों दलितों के साथ में रहती है सभी समाजों का सदैव सम्मान देती है भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों की 17 जातियों की विरोधी पार्टी है।
इस मौके पर सौरभ चौधरी बादाम निषाद संजय यादव अंकित वार्ष्णेय अशोक कुमार ओमपाल सैनी पदम प्रजापति पहलाद यादव देवकीनंदन कश्यप राजीव यादव गुलशन गुप्ता आदि उपस्थित थे