मथुरा। अवैध कॉलौनियों के खिलाफ सोया हुआ मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण पुनः जाग्रत हो गया है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने छटीकरा-राधाकुण्ड मार्ग पर बन रही एक अवैध कॉलौनी को जमींदोज कर दिया।
छटीकरा-राधाकुण्ड मार्ग पर ग्राम वाटी के निकट 4 बीघा जमीन पर रघुनन्दन अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से कॉलौनी विकसित की जा रही है। इसकों लेकर प्राधिकरण नोटिस आदि की कार्यवाही पूर्व में कर चुका है। आज अधीक्षण अभियंता (प्रभारी प्रवर्तन) राणा प्रताप सिंह ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के आदेश पारित कर दिए। जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय की मौजूदगी में जेसीबी से अधबनी कॉलौनी में सडक नाली चाहरदिवारी गेट मकान ऑफिस ध्वस्त कर दिये गये।
टीम में सहायक अभियंता एन.एस.चौहान अपर अभियंता सुनील कुमार शर्मा मनीष तिवारी अशोक चौधरी मनोज अग्रवाल के अलावा पुलिस चौकी जैंत प्रभारी अरविन्द सिंह मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहे।