जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न
मथुरा। इस देश को सही दिशा और दशा केवल अधिवक्ता वर्ग ही दे सकता है। देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक हमेशा अधिवक्ता वर्ग ने अग्रणी भूमिका अदा की है। आज देश में तानाशाही चल रही है। संवैधानिक मूल्यों को तार-तार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं की भूमिका और भी प्रासंगिक हो जाती है।
उक्त उद्गार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) की जिला कार्यालय सेठवाड़ा पर आयोजित प्रथम कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय ने व्यक्त किए।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अब्दुल जब्बार एड ने कहा कि इस देश में हमेशा अधिवक्ता वर्ग ने गरीब मजदूरों की आवाज को बुलंद किया है। अधिवक्ता वर्ग को देश को बचाने के लिए अगली भूमिका अदा करनी चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए अजय शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक अधिवक्ता वर्ग को सोशल मीडिया पर सक्रिय होना चाहिए। हर एक पदाधिकारी को 10 अधिवक्ता जोड़कर संगठन को मजबूत करना चाहिए।
कार्यकारिणी बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृज बिहारी सारस्वत ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकते सर उठा रही हैं इसलिए अधिवक्ता वर्ग को एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए। सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग सुशील सागर एड. ने कहा के आज देश में समाज का हर वर्ग दुखी है केवल व्यापारी वर्ग सरकार को चला रहे हैं इसलिए हमें सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का विरोध करना चाहिए।
कार्यकारिणी बैठक में सर्वश्री अनिल कुमार तिवारी एड विक्रम चौधरी गोकुलेश शर्मा तीर्थराज शर्मा अजय भास्कर शाहिद खान भोजपाल सिंह सुरेश चंद पाठक आलोक गौतम अरुण भारती श्याम प्रजापति संदीप मित्तल प्रवीण कुमार भारद्वाज महेश उपाध्याय शाहनवाज खान दिलीप चौधरी नंदकिशोर पाराशर देवेंद्र सिंह अनिल दीक्षित अभिषेक पाठक चतुर्वेदी आदित्य गौतम, सुधीर शर्मा लक्ष्मण तौमर कुमारी प्रियंका चौधरी श्रीमती भारती अग्रवाल अश्वनी शर्मा शाहरुख खान राधारमण शर्मा अभिषेक कनौजिया गिरवर सिंह दधीच कुमार सतीश सारस्वत सौरभ शर्मा व सूरज सारस्वत तहसील अध्यक्ष मथुरा मनोज शर्मा महेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष महावन अजीत सिंह तहसील अध्यक्ष मांट कैलाश चंद शर्मा तहसील अध्यक्ष छाता राकेश कुमार कौशिक तहसील अध्यक्ष गोवर्धन गुरूदत्त शर्मा मोहन श्याम शर्मा देवेंद्र कुमार बलदेव सिंह मणिशंकर श्रीमती बृजबाला चतुर्वेदी रमाशंकर भारद्वाज जहीर आलम सर्वेश शर्मा व दिनेश सैनी आदि उपस्थित थे।














Views Today : 9784