हमको 20 सदस्यों का है समर्थन हासिल: सिकरवार
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आज भाजपा और लोकदल के प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किये। भाजपा की तरफ से उनके प्रत्याशी ने दोनों सेट अनारक्षित श्रेणी में दाखिल किये जबकि राष्ट्रीय लोकदल की ओर से उनके प्रत्याशी ने एक सेट आरक्षित और दूसरा पर्चा अनारक्षित रूप से भरा। भाजपा के प्रत्याशी के प्रस्तावक दो बसपा जिला पंचायत सदस्य बने है।
कलैक्ट्रेट पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर सुबह-सुबह से ही गहमा-गहमी थी। मुख्य मुकाबला भाजपा और रालोद में होने के कारण यह लड़ाई और भी रोचक हो गई है। आज रालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सिकरवार लगभग दोपहर 1 बजे अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके समर्थकों को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह, सरदार सिंह, चेतन मलिक, लोकदल के जिला अध्यक्ष राम रक्षपाल पौनिया, डॉ. अशोक अग्रवाल, अनूप चौधरी, धर्मसिंह, डॉ. यशपाल बघेल, जसवीर सिंह, बाबू लाल प्रमुख शामिल थे। लोकदल प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सिकरवार ने दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। एक नामांकन में प्रस्तावक रामवीर सिंह भरंगर, देवराज सिंह और दूसरे सेट में राजपाल भरंगर व अनूप चौधरी प्रस्तावक है। एक नामांकन उन्होंने आरक्षित और दूसरा अनारक्षित श्रेणी में भरकर मीडिया को बताया कि उनके पास 20 सदस्य है और जीत उन्ही की होगी।
रालोद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सिकरवार नामांकन दाखिल करते हुए।
वही भाजपा प्रत्याशी चौधरी किशन सिंह ने अपने मुहूर्त के समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी की कोर्ट में अपना नामांकन दो सेट में दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी के दोनों ही नामांकन अनारक्षित श्रेणी में दाखिल किये गए । इस दौरान उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमामालिनी, विधायक कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, चौ. तेजवीर सिंह, अंजुला माहौर , नागेन्द्र सिकरवार, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, विनोद अग्रवाल, मनोज फौजदार, नरदेव चौधरी, प्रभात चौधरी, संजय गोविल, जनार्दन शर्मा कलैक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी के एक नामांकन में प्रस्तावक वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य देववती पत्नी पूर्व एमएलसी स्व. लेखराज सिंह व वार्ड 17 से गुड्डी शर्मा बनी है जबकि दूसरे सेट में बसपा के जिला पंचायत सदस्य वार्ड 31 से खेम सिंह और 16 से त्रिवेणी बनाये गये है। नाम वापसी 29 जून तक हो सकेंगे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.