हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया जोशीले अंदाज में स्वागत
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। योगी सरकार के राज्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम लखनऊ के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह शुक्रवार के दिन दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने बीज विकास निगम छाता का दौरा किया, जिसमें गोदामों का निरीक्षण किया एवं किसानों की समस्याएं सुनकर राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने बीज निगम मथुरा के प्रभारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह को समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिशा-निर्देश दिए। राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि वह दो दिवसीय दौरे पर वह मथुरा आए हुए हैं, उन्होंने बीज विकास निगम छाता के गोदामों का निरीक्षण किया है और वृन्दावन पहुंचकर बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के हित के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चल रही हैं, जिससे किसान की आय को दोगुना किया जा सके।
राज्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव पर कहा कि योगी जी के नेतृत्व में दोबारा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। राज्यमंत्री यूपीएसआईडीसी स्थित हिन्दु युवा वाहिनी मथुरा के कार्यालय पहुंचे, जहां उनका हिन्दु युवा वाहिनी मथुरा के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जोशीले अंदाज में फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर हिन्दु युवा वाहिनी मथुरा के अध्यक्ष रणधीर चौधरी, संदीप चौधरी, रत्नाकर शर्मा, शरद सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।














Views Today : 10325