मथुरा। शहर के व्यस्तम बाजार घीया मण्डी थाना कोतवाली में एक पखवाडा पूर्व हुई रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए माल सहित 4 चोरों को गिरफ्तार किया है।
बीती 6 जून को चोरों ने योगेश कुमार गुप्ता पुत्र तेजपाल गुप्ता निवासी 1789 खण्ड ज्योति कार्यालय के सामने घर में रखे सामान पर हाथ साफ कर लिए। इस घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए प्र.नि. सूरज प्रकाश शर्मा के नेत्तत्व में टीम लगाई गयी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गत दिवस समय करीब 6.30 बजे के.आर मोड, अहेरियान गली, दरेसी रोड के पास से घटना में शामिल चारों चारों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पकडे गये चोरों ने अपने नाम फहीम पुत्र स्व. सलीम, शौकीन उर्फ बृजवासी पुत्र सलीम उर्फ बदरूआ निवासीगण कसाई पाडा भार्गव गली भरतपुर गेट व सिराजुद्दीन पुत्र जसरुद्दीन निवासी अहेरियान गली डीग गेट, नियाज आलम पुत्र जहीरआलम निवासी कल्लू मल्लू कारखाने के बराबर वाली गली दरेसी रोड बताया है। इस दौरान चोरों ने उक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त किये गये तरीके का भी खुलाया किया है। जिसमें चोरों ने बताया कि वह फैरी लगाकर लगातार बन्द पडें मकानों की रैकी करते है और लगातार एक दो दिन रैकी करने के बाद मौका देखाकर रात्रि व दिन में भी छत के रास्ते से ताले व कुन्दे तोडकर घर में प्रवेश कर घर का सामान पार कर देते है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र.नि. सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली, उ.नि. सोनू कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट एवं उ.नि. आशीष कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।