गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
सेना के अधिकारी और एस डी एम और सी ओ रहे मौजूद
(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया। राया क्षेत्र के गांव बिरहना निवासी आर्मी में तैनात सेना के एक हवलदार की जम्मू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी आज सुबह आर्मी द्वारा मृतक का शव उसके गांव लाया गया जहां गार्द द्वारा सलामी देकर सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया गांव विरहना निवासी भूपेंद्र सिंह ( 35) पुत्र लटूरी सिंह जम्मू में 22 जाट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात था शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में भूपेंद्र की मौत हो गयी।
सेना के अधिकारियों द्वारा उसके निधन की सूचना परिजनों को दी गयी सूचना पर उनके परिजनों और गांव में हाहाकार मच गया। आज सुबह सेना द्वारा मृतक भूपेंद्र का शव उसके गांव विरहना लाया गया शव आते ही गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों द्वारा गांव में ही मृतक भूपेंद्र का उसके पुत्र आकाश ने मुखाग्नि दी परिजनों ने बताया करीब 15 वर्ष पूर्व कासिमपुर कटेला बलदेब से भूपेंद्र की शादी हुई थी 2004 में भूपेंद्र बरेली में जाट रेजीमेंट सेंटर से भर्ती हुआ था।
मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा देवी एक बेटा आकाश (8) एक बेटी आरती (10) अन्य परिजनों को छोड़ गया है। मथुरा आर्मी यूनिट से आये सेनिको ने शस्त्र सलामी देकर सैनिक सम्मान के साथ भूपेंद्र का अंतिम विदाई दी । इस दौरान नीरज कुमार राजेश कुमार अरविंद शर्मा राजेश कुमार महाराज सिंह बसंतलाल अजयवीर सिंह एबं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।