मथुरा । मंगलवार को हुई बारिश के कारण ओवर फ्लो हुए नालों की गंदगी यमुना जी में प्रवाहित होने की जानकारी मिलते ही नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सारा कचरा बाहर निकाल दिया उसके पश्चात घाट की सीढ़ियों की धुलाई कर दी गई । यमुना जी से निकली गाद टेक्टर टोली में भरकर डंपिंग ग्राउंड भेज दी गई है।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि श्री यमुना जी हम सब की जीवनदायिनी हैं हम सीमित संसाधन के बावजूद साफ सफाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे एक पखवाड़े में स्वामी घाट का नाला बंगाली घाट सीवर लाइन से जुड़ जाना संभव है उसके पश्चात शहरी क्षेत्र के घाटों पर यमुना जी में गंदगी कतई दिखाई नहीं देगी। बुधवार को सायकाल विश्राम घाट पर यमुना में गंदगी फैलने की सूचना मिलते ही मौके पर 1 दर्जन से अधिक सफाई कर्मी नगर आयुक्त के आदेश पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र यादव के साथ पहुंच गए। उन्होंने कई नाव में सवार होकर यमुना जी के अंदर से अपने सफाई उपकरणों द्वारा गंदगी निकाल कर तसला में भरकर बाहर निकाल दी। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से समूचा विश्राम घाट पर यमुना जी का दृश्य बदल गया वहां मौजूद श्रद्धालु यह नजारा देख प्रफुल्लित हो उठे।