मनीष शर्मा
गोवर्धन। मंगलवार को तहसील परिसर सहित गोवर्धन की सडके नगर पंचायत चैयरमैन मुर्दाबाद के नारो से गूंज उठी। नगर पंचायत चैयरमैन पर ठाकुर समाज के लोग शमशान प्रकरण पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुये लामबंद हो गये तथा तहसील पहुचकर धरना देते हुये चैयरमैन के विरूद्ध जमकर नारे लगाये। करीब एक घंटे चले धरना प्रदर्शन मे तहसीलदार गोवर्धन द्वारा ज्ञापन लेकर समस्या हल कराये जाने के आश्वासन पर मामला शांत हो सका। ज्ञात रहे कि एन जी टी के आदेशो के चलते गिरिराज तलहटी मे पर्वत किनारे होते आ रहे मृत शवों के दाह संस्कार पर वन विभाग द्वारा रोक दिये जाने से ठाकुर समाज के आगे शमशान की समस्या उत्पन्न हो गयी।
नगर पंचायत सभासद मौनू ठाकुर खन्नो ठाकुर ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू ठाकुर की अगुवाई मे समाज के लोगो ने बीते छै: दशको से श्मशान में दर्ज भूमि को कब्जा मुक्त कराने सहित सौन्दर्यीकरण कराने की मुहिम शुरू कर दी। जिसके चलते काफी जद्दोजहद के बाद तहसील प्रशासन ने उक्त शमशान भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कर नगर पंचायत प्रशासन के सुपुर्द कर दी। आरोप है कि नगर पंचायत चैयरमैन अपने भू-माफिया सहयोगियो के दबाब के कारण उक्त शमशान भूमि को सौन्दर्यीकरण नही कराना चाहते तथा राजनैतिक मंशा के चलते अन्य जगह शमशान बनाने पर अडे है। इसी मामले को लेकर आक्रोषित ठाकुर समाज के सैकडो लोग चैयरमैन गोवर्धन खेमचंद शर्मा व ई ओ के विरूद्ध नारेवाजी करते हुये तहसील पहुंच गये तथा वही पर धरना देते हुये जमकर नारेवाजी की। सूचना पर नायब तहसीलदार गोवर्धन विजय श्याम दुबे ने सभी को समझाते हुये मामला शांत कराने का प्रयास किया मगर लोग नही माने। इसके कुछ देर बाद तहसीलदार गोवर्धन पी पी पाठक आ गए तथा लोगो से बातचीत कर उनका ज्ञापन लिया । इस दौरान भारत सिंह एडवोकेट रहमान खान ललसो ठाकुर राजू ठाकुर बन्नो खलीफा पवन ठाकुर रगन ठाकुर करन ठाकुर पालेन्द्र ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।