नगर आयुक्त ने किया टीकाकरण कैंप का उद्घाटन
मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा नगर निगम की सीमा के अंतर्गत होने वाले कई स्थानों पर अब जलभराव की समस्या का निदान होने जा रहा है। मंडी समिति चौराहे पर आए दिन हो रहे जलभराव की स्थिति का मौके पर जाकर नगर आयुक्त अनुनय झा ने टीम के साथ निरीक्षण किया। मौहल्ला निगरानी समिति के टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन भी किया। उधर भूतेश्वर चौराहे के समीप स्थित वाटर वर्क्स कंपाउंड में भी निगम के कर्मचारियों को लगाई जा रही वैक्सीन कैंप की स्थिति को देखा। नगर आयुक्त श्री झा ने वार्ड सं. 53 बालाजीपुरम में मौहल्ला निगरानी समिति अध्यक्ष श्रीमती देवेन्द्री देवी ठेनुआं द्वारा आहूत टीकाकरण कैंप का उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त उन्होंने नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत हाईवे क्षेत्र पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संस्था द्वारा कराये जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान मंडी चौराहे के समीप जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु उ.प्र. जलनिगम एवं जलकल विभाग की टीम को मौके पर निर्देशित किया । इस समस्या के निदान होने से मंडी चौराहे के समीप हो रहे जलभराव नहीं हुआ करेगा। हाईवे क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जलनिगम के.पी. सिंह सहायक अभियंता जलकल राधेश्याम क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव सफाई निरीक्षक के.के. सिंह मुकेश शर्मा विपिन कुमार के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग की सफाई कार्य हेतु टीम उपस्थित रही।
तत्पश्चात नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के भूतेश्वर स्थित जलकल सभागार में नगर निगम के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के टीकाकरण हेतु आहूत कैम्प का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने कैम्प प्रभारी डी.के. सिंह सहायक नगर आयुक्त को शत प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण कैंप के माध्मय से कराये जाने हेतु निर्देशित किया।