मथुरा। शहरी क्षेत्र के यमुना घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त संतुष्ट नजर आए वहीं विश्राम घाट के समीप गली की सड़क के पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने ₹2 लाख की धनराशि स्वीकृत की है ।
बुधवार को प्रातः नगर आयुक्त अनुनय झा महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु के साथ बंगाली घाट पहुंचे वहां से उन्होंने विश्राम घाट तक घाटों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। नमामि गंगे के स्टाफ ने बताया कि नल कनेक्शन न होने के कारण श्याम घाट पर सीढ़ियों से जमी काई आदि को साफ करने में दिक्कत आती है इसके लिए यहां नल कनेक्शन हो जाए तो सुविधा रहेगी जिस पर नगर आयुक्त ने जलकल अभियंता को तत्काल पानी के कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। इसी दौरान विश्राम घाट पर नागरिकों ने शिकायत की गली टूटी फूटी होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी जानकारी पर पता चला कि पूर्व नगर आयुक्त ने गली निर्माण की घोषणा की थी लेकिन वह स्थानांतरित हो जाने के कारण स्टीमेट स्वीकृत नहीं कर सके। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी एक माह में ₹2 लाख की लागत से सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा चतुर्वेद समाज के लोगों ने बताया कि विश्राम घाट पर पूजा पाठ के दौरान फूल माला पॉलिथीन आदि से गंदी हो जाती है तथा लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। यह जानकर नगर आयुक्त ने छोटे-बड़े आवश्यकतानुसार डस्टबिन और पेयजल के लिए टंकी लगवाने के आदेश किए। ठंडे पेयजल के लिए यहां वाटर कूलर भी नया लगाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान यमुना घाटों पर सीड़ियों के नीचे जमुना जी में सिल्ट हटाने की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि जल कम होते ही यम द्वितीया से पहले बीते साल की भांति जेसीबी और पोकलेन मशीन से सिल्ट को निकलवा दिया जाएगा।