कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। कोरोना काल मे सरकार द्वारा लगातार आंशिक कर्फ्यू लगा कर महामारी पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। बाजारों में महीनों से जारी लॉकडाउन के चलते व्यापारी वर्ग और आम जनमानस खासे परेशान हैं। इसी को लेकर गोवर्धन व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पहलवान के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर व्यापारी वर्ग को राहत की मांग की है। ज्ञापन में बाज़ारो को 5 घंटे खोलने के साथ साथ सभी ट्रेडों को खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई है।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गणेश पहलवान ने बताया कि व्यापारी वर्ग ने लॉक डाउन में सरकार के दिशा निर्देश का पालन किया है ऐसे में सरकार को भी व्यापारी वर्ग का खयाल रखते हुए राहत देनी चाहिए और बाज़ारो को खोलने की अनुमति देनी चाहिए जिससे व्यापारी के साथ साथ आम जनता को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
नगर महामंत्री गौरव कौशिक हुकम अग्रवाल नगर कोषाध्यक्ष गिरधारी खंडेलवाल उपाध्यक्ष पंकज बोहरे नगर मंत्री देव सूर्यवंशी मोहन शयाम कौशिक प्रधान संरक्षक सियाराम शर्मा वरिष्ठ जिला मंत्री ठाकुर फतेह सिंह सोंख अड्डा व्यवसाई समिति अध्यक्ष उमेश गर्ग सुंदर शर्मा विष्णु सैनी पंकज बर्मा मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा आशु कौशिक नरेश उपाध्याय आदि ने भी योगी सरकार से व्यापारियों के हित में कदम उठाने की पुरजोर मांग की है।