मथुरा । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में चलाए जा रहे वैक्सीन कार्यक्रम पर संतोष जाहिर करते हुए आगरा मंडल के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा है की वैक्सीन भरपूर मात्रा में है। शासन के निर्देश पर सभी मथुरा वासियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सोमवार को उन्होंने चोमुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण किया और वैक्सीन के रखरखाव आदि की वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मथुरा जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है शासन को जो डिमांड भेजी जा रही है वह तत्काल उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। अगले 8 दिन तक के लिए वैक्सीन मथुरा में उपलब्ध है। प्रतिदिन 3000 के लगभग लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है, हालांकि रजिस्ट्रेशन अभी भी अनिवार्य है। अब तक जनपद में 2,60,716 लोगों को डोज लग चुकी है।