शीलेन्द्र प्रताप
मांट। कोरोना संक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत ऊधर में शासन के निर्देशन पर निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी एवं लेखपाल द्वारा समिति सदस्यों को कोरोना के बारे में जानकारी दी औऱ आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मेडिकल बांटी गई।
सोमबार को जिला पंचायत राज अधिकारी डां प्रीतम सिंह के निर्देशन पर विकास खण्ड मांट की ग्राम पंचायत ऊधर में पंचायत भवन में कोरोना को लेकर निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार एवं लेखपाल बेचैन सिंह ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों, कोरोना संक्रमित मरीजो एवं बीमारी लोगो की सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मेडिकल कीट बांटी और कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार, भूरा चौधरी, नरेंद्र सिंह,रिंकू आदि मौजूद रहे।