मथुरा। ब्लॉक गोवर्धन के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात पटल सहायक रामवीर सिंह दुआरा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द वशिष्ठ से दूरभाष पर वार्ता के दौरान अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काटने की शिकायत को लेकर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद सुमन को एक ज्ञापन सौंपा एवं इस संबंध में उचित कार्यवाही कराने के लिए आग्रह किया जिस पर उन्होंने दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाने का आश्वासन दिया।
ज्ञात रहे कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनकी 10, 16, 21 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत ए सी पी (सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नति, वित्तीय स्तरोन्नयन) का लाभ मिलता है, 3 वर्षों से लम्बित उसी लाभ के लिए जिलाध्यक्ष आनंद वशिष्ठ ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को लिखित शिकायत पत्र भेजा था उसके फलस्वरूप आनन फानन में तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर ने जांच कराकर पात्र सभी कर्मचारियों को ये लाभ देने के।लिए सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया था ये लाभ तो कर्मचारियों को मार्च माह के वेतन में मिल गया किन्तु 3 वर्षों से लम्बित इस लाभ के अवशेष वेतन के लिए सम्बंधित सभी कर्मचारी संगठन इसकी मांग सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से विगत कई दिनों से कर रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पटल सहायक से सम्पर्क करने को कहा गया जिसके फकस्वरूप कर्मचारी संघठन के जिलाध्यक्ष आनन्द वशिष्ठ ने उक्त विषयक पर वस्तुतः स्थिति जानने का प्रयास किया गया तो पटल सहायक रामवीर सिंह ने अभद्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग करते हुए काम न करने की धमकी देते हुए फोन काट दिया।
इस वार्ता के दौरान जिला कार्यकारिणी से जिला संरक्षक सोनी मित्तल जिला मंत्री गिरधर गोपाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष रवि मल्होत्रा जिला सचिव श्रीमती सुरुचि वाजपेयी जिला कोषाध्यक्ष शाहजेब खान जिला प्रवक्ता विभु शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर सारस्वत दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।