मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में रविवार दोपहर 2:00 बजे ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश से प्रारंभ हुए चतुर्वेदी समाज के डोले को अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। डोला विश्राम घाट छत्ता बाजार होली गेट भरतपुर गेट चौक बाजार स्वामी घाट होता हुआ द्वारिकाधीश मंदिर पर पंहुचा। डोले में तेज आवाज में बज रहे होली के रसिया लोगों में जोश भर रहे थे। जैसे जैसे डोला बाजार में आगे बढ़ता जा रहा वैसे वैसे व्यापारी दुकानें बंद कर घरों को रवाना होते जा रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश पाठक ने कहां के होली का यह पर्व ब्रज की परंपराओं का पर्व है और माथुर चतुर्वेद हर साल इसे बड़ी धूमधाम से मनाती है मैं उम्मीद करता हूं कि वह सुखी रहें और समृद्ध है। डोला में माथुर चतुर्वेद परिषद द्वारा तैयार किए गए मास्क व सैनिटाइजर के पाउच का वितरण किया गया। परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एड ने बताया कि डोले में लगभग 15 से 20 झांकियां है जो विभिन्न रूपों के द्वारा निकाली गई है और इस बार विशेष यह देखने को मिला की लोगों ने गुलाल और पुष्प बरसात से ठाकुर जी के डोले का स्वागत किया। संरक्षक गिरधारी लाल पाठक नवीन नगर परिषद के सभी पदाधिकारी मनोज पाठक कमल चतुर्वेदी योगेंद्र गोपाल चतुर्वेदी संजीव चतुर्वेदी नीरज चतुर्वेदी अनुज पाठक अमित पाठक राजकुमार अनिल चतुर्वेदी पम पम युवा समिति के आशीष चतुर्वेदी द्वारकेश तिवारी आदि अनेक कार्यकर्ता मेले की सभी व्यवस्थाओं को संभालते देखे गए।