मथुरा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा जनपद के एक दर्जन न्याययिक अधिकारियों (जजों) के तबादले विभिन्न जनपदों में किये है। हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची में सिनियर जज श्रेणी के मथुरा में तैनात जज श्रीमती नेहा बनौदिया को रमाबाई नगर, श्रीमती दीप्ति यादव को रामपुर, अरविन्द वर्मा अमरोहा, अंजू राजपूत जालौन (उरई) स्थानांतरित किये गये है।
इनके अलावा जूनियर जजों की श्रेणी में जहेन्द्र पाल सिंह बलरामपुर, श्रीमती छाया शर्मा मैनपुरी, प्रमोद कुमार (द्धितिय) सिद्धार्थ नगर, संजय कुमार यादव (प्रथम) गाजीपुर, आंचल लवानियां जालौन (उरई), श्रीमती संगीता शर्मा बुलन्द शहर, सुदामा प्रसाद श्रावस्ती (भिन्गा), महेन्द्रनाथ बलरामपुर, रामइच्छुक यादव कुशीनगर स्थानांतरित किये गये है। वहीं इनके अलावा अरविन्द कुमार शुक्ला बरैली से मथुरा, कमलेश कुमार पाठक कौशम्बी से मथुरा, सौरभ द्विवेदी शाहजहांपुर से मथुरा, नरेन्द्र कुमार पाण्डे शाहजहांपुर से मथुरा, संजय चौधरी सिद्धार्थ नगर से मथुरा, अविनाश कुमार पाण्डे वाणारसी से मथुरा भेजे गये है।