मथुरा। शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन नगर में शवों को यमुना नदी में जल समाधि या प्रवाहित करने से रोकने के लिए नगर निगम के महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रातः नगर के ध्रुवघाट मोक्षधाम एवं यमुना किनारे क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
समिति में महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु अध्यक्ष, नगरायुक्त अनुनय झा संयोजक/सचिव, राधाकृष्ण पाठक-उपाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति, अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र तिवारी एवं अनिल रंजन सहायक अभियंता ( वि/या) समिति सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त महापौर द्वारा नामित दस पार्षदगण रामदास चतुर्वेदी, हेमन्त अग्रवाल, कुलदीप सिंह, मुन्ना निषाद, रसिक बल्लभ, तिलकवीर, रवि यादव, आकाश महावर, राजवीर सिंह, तुलसीराम भी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान महापौर ने ध्रुव घाट और पल्ली पार बने कोविड श्मशान के आस-पास के क्षेत्रों में नियमित सैनिटाइजेशन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंनें कहा कि अन्त्येष्टि हेतु आने वाले मृतक के परिजनों से उचित व्यवहार किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अनुनय झा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत होती है और उसका परिवार दाह संस्कार में सक्षम नहीं है तो निगम द्वारा उसके परिवार को अधिकतम पांच हजार रुपये तक की सहायता अन्तेष्टि क्रिया हेतु उपलब्ध करायी जाये। अन्त्येष्टि कार्य में अवैध वसूली से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। टीम ने निरीक्षण के उपरान्त व्यवस्थाओ पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान घाट के समीप सफाई, सैनेटाइजेशन कार्य होते हुए पाया गया। इस दौरान मोक्षधाम प्रभारी सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह, सफाई नायक महेश काजू आदि उपस्थित रहे।