मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ वाड़ा पर करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया ने कहा कि संचार क्रांति के तौर पर हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल पहुंचाना, 18 वर्ष की उम्र में ही लोगों को मताधिकार देना, विश्व लेवल पर शांति स्थापित करना, यह मुख्य कार्य राजीव जी के थे। राजीव गांधी जी ने देश के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय खोलकर हर युवा के सपने को साकार किया। उन्होंने कहा था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास जब तक सरकार की सहायता नहीं पहुंचेगी तब तक लोकतंत्र की अवधारणा नहीं हो सकती। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि आज राजीव गांधी की ही देन है कि गांवों में प्रधान, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होता है। पंचायती राज कानून से पंचायत के प्रतिनिधियों का असीमित अधिकार प्राप्त हुए तथा वह अब सरकार के ऊपर निर्भर न रहते हुए स्वयं गांव में विकास कार्य करा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण भास्कर, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा एडवोकेट, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी, बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, कांग्रेस कार्यकर्ता रमेश कश्यप, अमित चतुर्वेदी, अनूप गौतम, संतोष चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा एडवोकेट ने किया।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया के नेतृत्व में जिला अस्पताल पर रोगी व उनके तीमारदारों को चाय बिस्किट फल आदि वितरित किए गए तथा रिक्शा चालक, असहाय लोगों को खाना वितरित किया गया। इसके बाद बीएसए कॉलेज पर झुग्गी झोपड़ी में गरीब लोगों को स्व. राजीव गांधी की याद में भोजन के पैकेट तथा जगह-जगह पर मास्क वितरित किए गए।