मथुरा । कोरोना काल में एक तरफ प्रशासन लॉकडाउन में भीड़-भाड़ से बचने एवं घर से बाहर ना निकलने की लोगों को ताकीद कर रहा है वही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के अधिकारी सब को धता बताते हुए अपनी बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक मात्रा में सवारियां भर रहे हैं। आज नए बस स्टैंड से आगरा जाती एक बस में सवारियों को भरा देखकर हमारे संवाददाता ने ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि अधिकारियों का आदेश है कि बस की एक भी सीट खाली नहीं होनी चाहिए। इससे प्रतीत होता है कि रोडवेज के अधिकारी अपनी आय के चक्कर में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने पर आमादा है। बस में काफी सवारियों के चेहरे पर कोई मास्क नहीं था सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो बहुत दूर की है। एक तरफ प्रतिदिन मथुरा में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय जगह-जगह चेकिंग चालान की कार्रवाई कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले भी उन्होंने इसी नए बस स्टैंड पर चेकिंग की थी और बिना मास्क के मिली सवारियों पर जुर्माना लगाया था। जानकार सूत्रों का कहना है कि रोडवेज के अधिकारी अपने लक्ष्य की पूर्ति के चक्कर में ड्राइवर कंडक्टर सहित सवारियों को खतरे में डाल रहे हैं। जबकि उनके पास छोटी बड़ी बसों की पर्याप्त संख्या है।