मथुरा । बुधवार की शाम आई मूसलाधार बारिश से समूचे मथुरा वृंदावन में दर्जनों स्थानों पर जलभराव हो गया हालांकि इससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि लॉक डाउन में प्रतिष्ठान बंद है लोग घरों में बैठे हैं। कुछ स्थानों पर तो एक-एक फुट पानी जमा हो गया, कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुसने की जानकारी मिली है। जगह-जगह से जलभराव की सूचना मिलने पर मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त अनुनय झा ने रात्रि में ही पंपसेट लगवा कर पानी निकलवाया वहीं नालो की जेसीबी द्वारा सफाई करा दी गई जिससे कुछ ही समय में बारिश के पानी की निकासी हो गई। गुरुवार प्रातः नगर आयुक्त अनुनय झा अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उन्होंने अंता पाड़ा में करीब ढाई साल से चौक बड़ी सीवर लाइन को अपनी मौजूदगी में साफ करा कर चालू कराया। सफाई पर्यवेक्षक महेश काजू ने उनको बताया कि सीवर लाइन के चालू होने से होली गेट क्षेत्र में अब जलभराव नहीं होगा।

शहर में जगह-जगह जलभराव होने पर नगर आयुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि नालों पर अतिक्रमण इसका मुख्य कारण है। नगर निगम की टीम अब तेजी से युद्ध स्तर पर नालों एवं सीवर लाइन की सफाई में जुट गई है। संभव है वर्षा ऋतु में बीती रात वाली स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा तेज बारिश आने के दौरान जलभराव की स्थिति एकदम तो ठीक नहीं होगी परंतु निगम के प्रयास रहेंगे कि बारिश बंद होने के उपरांत कुछ समय में ही जलभराव मुख्य स्थानों से समाप्त हो जाए। भूतेश्वर चौराहे पर दो पंपसेट जनरेटर द्वारा पानी की निकासी की गई वहीं नए बस स्टैंड पर नाले को जेसीबी से साफ करा कर सुचारू कराया गया। पुराने बस स्टेण्ड के समीप से जल निकासी निरंतर होती रही। निगम की चार टीम के साथ रात्रि 2:00 बजे तक नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जलभराव की समस्या के निदान से जूझते रहे। नए बस स्टैंड के पुल के नीचे पंप से पानी निकालने की कार्रवाई जल निगम कर्मियों द्वारा की जाती है परन्तु उनके कोरोना संक्रमित होने के कारण पम्प बंद था जिस पर नगर आयुक्त ने निगम के कर्मचारी भेजकर उसे चालू करा दिया। पम्प चलते ही पुल के नीचे से पानी निकल गया।