मथुरा । मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तीन दिवसीय वैक्सीन लगाने का शिविर आयोजित किया गया है। गुरुवार को काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी पहली और दूसरी डोज लगवाई ।
शहर के सदर बाजार क्षेत्र स्थित निगम की डिस्पेंसरी पर आयोजित वैक्सीन शिविर का नगर आयुक्त अनुनय झा ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार और
शनिवार को सफाई कर्मियों के वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने से कोई भी निगम का अधिकारी कर्मचारी वंचित नहीं रहना चाहिए। आज दोपहर 3:00 बजे तक करीब 100
लोगों के वैक्सीन लग चुकी थी।
सफाई मजदूर संघ के नेता महेश काजू ने नगर आयुक्त के द्वारा लगवाए गए इस शिविर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सुलभ तरीके से निगम के कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के कार्य से स्टाफ में काफी प्रसन्नता है।