मथुरा । मथुरा वृंदावन शहरी सीमा में स्थापित सभी केंद्रीय कार्यालयो पर नगर निगम जल्दी ही सर्विस चार्ज के रूप में टैक्स वसूलने की कार्रवाई करने जा रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त अनुनय झा ने टैक्स विभाग को कड़े निर्देश जारी किए हैं। मथुरा वृंदावन नगर निगम की सीमा में स्थापित आयकर, डाक, रेलवे बीएसएनल, आकाशवाणी केंद्र और कई केंद्रीय विद्यालय पर नियमावली के तहत सर्विस चार्ज के रूप में टैक्स लगाया जाना है। उक्त विभागों को धारा 222 के तहत नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके गौतम ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी विभागों को नोटिस देने के पश्चात 15 दिन में जवाब देने का समय दिया जाएगा। जवाब न मिलने की दशा में निगम के स्टाफ द्वारा नापतोल कर इन पर टैक्स आरोपित करने की कार्रवाई होगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि इन विभागों से टैक्स के रूप में निगम को करोड़ों रुपए की आय हो सकती है। आकाशवाणी केंद्र और पोस्ट ऑफिस पर नगर पालिका के समय का टैक्स लगा हुआ है उसे निगम के अनुसार रिवाइज करके लगाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इन विभागों के आसपास और आने जाने के लिए निगम द्वारा सड़क निर्माण, सफाई, प्रकाश व्यवस्था कराई जाती है इसलिए इनको सर्विस टैक्स देना पड़ेगा । सर्विस चार्ज वर्तमान कैपिटल कॉस्ट के आधार पर आरोपित किया जाएगा।