मथुरा । ब्रज के किरोड़ी मेला कहे जाने वाले मुड़िया पूर्व पर्व को लेकर जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधाए देने में जुटा हुआ है वही मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण भी पूरी मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। मंगलवार सांय मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस एस बी सिंह प्राधिकरण की टीम के साथ गोवर्धन पहुंचे। वहां उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किया।
उन्होंने बताया कि कपड़े और लाइट की सजावट गोवर्धन परिक्रमा से जुड़े प्रमुख चौराहों जैसे जमुनाबता, सौंख चौराहा, डीग चौराहा , बस स्टैंड तिराहा आदि पर एमवीडीए द्वारा की गई हैं । उक्त सजावट के साथ गोबो लाइट का प्रस्तुतीकरण परिक्रमार्थियों को रोमांचित कर रहा है । एमवीडीए ने पूरे परिक्रमा मार्ग पर निरंतर लाइट की व्यवस्था की है तथा बिजली जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सोलर लाइट , कम प्रकाश वाले स्थलों एवं सघन बृक्षावली वाले स्थलों पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था तथा कुछ स्थलों पर जहाँ सोलर लाइट नहीं है जैसे राजस्थान वाले क्षेत्र में जनरेटर से विद्युत आपूर्ति कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता तथा शौचालयों की व्यवस्था उज्ज्वल ब्रज संस्था के माध्यम से कराया जा रही है । प्रत्येक परिक्रमार्थियों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिल सके इसके लिए 17 जल महलों के माध्यम से ठंडे पानी की व्यवस्था भी कराई जा रही है । पूरे परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी एवं ध्वनि प्रसारक यंत्रों की व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी करते हुए पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है ।एमवीडीए के अधिकारियों अभियंताओं और सुपरवाइजर की टीम निरंतर निगरानी करके समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है ।


















Views Today : 3405