बलिया। जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में चल रहे डीजे वाहन में करेंट उतरने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक झुलस गया।
पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर गांव के पलानी मौजा में रखी सरस्वती प्रतिमा वृहस्पतिवार को विसर्जन के लिए ले जायी जा रही थी। जुलूस में डीजे वाहन भी चल रहा था। युवक डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।
डीजे वाहन पर भी युवक बैठे हुए थे। तभी डीजे वाहन ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार से छू गया और करेंट प्रवाहित हो गया। इस हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ निवासी डीजे संचालक जीतू कन्नौजिया और सुल्तानपुर गांव के पलानी मौजा के राधेमोहन राम व बंटी मिश्रा गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईलाज के दौरान जीतू व बंटी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राधेमोहन का ईलाज चल रहा है।