वृंदावन। मंगलवार सुबह ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अलीगंज से आए श्रद्धालु परिवार और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मंदिर के एंट्री गेट से बाहर निकलने पर अड़े श्रद्धालु परिवार को रोकने को लेकर हुये विवाद में अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गये। पुलिस श्रद्धालुओं को लेकर बिहारीजी पुलिस चैकी पहुंची। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार प्रातः 10:53 पर कुछ लोगों ने मंदिर में ड्यूटी पर कार्यरत हैड कांस्टेबल राघवेंद्र से अभद्रता मारपीट की जिसके साक्ष्य सीसीटीवी में मौजूद है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अभय सिंह,संजय सिंह और राहुल सिंह,सुनीता निवासी अलीगंज एटा को हिरासत में लिया गया है
बताया जाता है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को लगभग 11 बजे एटा के अलीगंज निवासी श्रद्धालु परिवार के दस सदस्य मंदिर में गेट संख्या दो से दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालु इसी एंट्री गेट संख्या दो से बाहर निकल रहे थे तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बाहर निकलने वाले गेट संख्या एक से निकलने की अपील की। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और पुलिस में बहस हो गई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसका मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में श्रद्धालु परिवार पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी बीच बचाव करने में जुटे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि परिवार की सदस्य 40 वर्षीय अनीता के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी। जिसका विरोध करने के साथ ही झगड़ा शुरू हो गया। घटना में श्रद्धालु परिवार का यतींद्र के चोटें आई हैं।


















Views Today : 8984