मथुरा। एक नवंबर से शुरू होने वाला यातायात माह ब्रज में धार्मिक आयोजन के चलते चार दिन बीतने के बाद आज से यातायात माह का शुभांरभ धोलीप्याऊ रेलवे ग्रांउड पर चल रहे ब्रजरज महोत्सव से जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने फीटा काटकर और दीप प्रजवल्न कर किया। इस अवसर पर रैली भी निकाली गयी।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी चीजें यथा-हेलमेट न पहनने, सिंग्नल ब्रेक करने या यातायात नियमों का अनुपालन न करने के कारण, जो सड़क दुर्घटनायें होती हैं, उसका बहुत ही भयानक रूप सामने आता है। हम सब यह संकल्प लेकर जायें कि यातायात नियमों का अनुपालन करेंगे तथा दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। सड़क सुरक्षा नियमों को हमें अपनी आदत में लाना होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी सुरक्षित रख सकतें हैं। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट अवश्य लगायें। ओवर स्पीड में वाहन न चलायें। शराब पीकर वाहन न चलायें तथा ट्रैफिक लाइट एवं संकेत चिन्हों आदि नियमों का पालन करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करना है तथा ब्लैक स्पॉट चिन्हित करना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेंगा। विद्यालयों में कार्यक्रम कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है। हेलमेट पहने व सीटबेल्ट अवश्य लगायें। वैध लाइसेन्स मिलने के बाद ही वाहन चलायें। सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुॅचायें। सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किये जाने का भी प्राविधान किया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि यातायात माह में नियमों की जानकारी के साथ-साथ स्कूलो में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सड़क हादसों को रोकने के लिये बाइक सवार और स्कूटी सवार दोनो लोगों को हेलमेट लगाकर ही चलना है। दोनो सड़क पर भी ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चालकों को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही शराब पीकर सड़क पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पूरे माह लोगों को ट्रैफिक और सड़क पर कैसे चलना है आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। आज यातायात माह का शुभारम्भ पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
















Views Today : 7991