मथुरा। नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 25 छरौरा क्षेत्र का नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण के कारण रास्ते सकरे मिले। इस पर अवर अभियंता सिविल को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा वृंदावन के वार्ड संख्या 25, छरौरा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड की समग्र साफ-सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण पैच वर्क एवं मार्गों की स्थिति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्थानों पर मार्ग पर अतिक्रमण किया गया है जहाँ अतिक्रमण से रास्ते को संकरा कर दिया गया है। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्गों पर जहाँ आवश्यक हो, वहाँ पैच मरम्मत कार्य कराने के निर्देश अवर अभियंता अरुण कुमार को दिए गए।
नगर आयुक्त ने उपस्थित सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि वार्ड में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखे। उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक प्रतिदिन प्रातःकालीन भ्रमण कर स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन अवर अभियंता अरुण कुमार एवं सफाई निरीक्षक राकेश राजपूत उपस्थित रहे।
















Views Today : 8246