मथुरा। दर्जी राजपूत महासभा द्वारा आयोजित 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल एक विवाह समारोह था, बल्कि यह समाज की एकता संगठन और प्रगतिशील सोच का एक जीवंत प्रमाण बन गया। औरंगाबाद स्थित यमुना गार्डन में आयोजित इस भव्य समारोह में 8 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में सातवीं बार समाज के मेधावी 16 छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक हित में कार्य करने वाले अलग अलग राज्यों के 7 लोगो को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रकाश सिसोदिया ने की। यह सम्मेलन सामाजिक समरसता और मितव्ययिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा। श्री सिसोदिया ने अपने संबोधन में सामूहिक विवाह के महत्व पर प्रकाश डाला और नवविवाहित जोड़ों को उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह के मुख्य अतिथि रहे दिनेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उ. प्र. ने प्रोग्राम की सराहना करते हुए दर्जी राजपूत समाज के लिए उत्तर प्रदेश में सिलाई कला बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट अतिथि मुकेश सोलंकी मधु शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ठा. मेघश्याम विधायक गोवर्धन भरत राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने वर वधु जोड़ो का अपना आशीर्वाद दिया ।
दर्जी राजपूत महासभा सामूहिक विवाह सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद कुमार सिसोदिया बच्चू सिंह प्रधान भरतवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजपाल सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद पचौरी बट्टनलाल राठौर डॉ शांति स्वरूप तोमर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुभाष चंद सिकरवार प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान देव सिसोदिया प्रदेश महामंत्री मनोज चौहान आदि बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।















Views Today : 8294